पीड़ित पहुंचा एसपी के द्वार

दबंगों से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय

थाना अजनर में नहीं मिला न्याय पीड़ित पहुंचा एसपी के द्वार…

उत्तर प्रदेश क़े मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दबंग और माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने का दावा किया है। वहीं दूसरी तरफ बुंदेलखंड के जनपद महोबा में कार्यवाही के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है।

 कपिल नाम का युवक जो ग्राम चमरूवा परगना तहसील कुलपहाड़ का निवासी है तथा कानून में आस्था रखने बाला व्यक्ति है एवं जाति का हरिजन धोबी है। पीड़ित दिनाक 25-12-2021 को रात्रि 11 करीब गाँव के वाहर अपने खेत पर था। उसी समय नरवारा निवासी सचिन यादव पुत्र कल्लू यादव ने खेत से लगा हाइवे रोड से आबाज देकर जगाया और गुटखा मांगने लगा मना करने क़े बावजूद सचिन ने तमचा निकाला और छाती पर रखकर धमकी दी और जबरन छाती पर दारू की बोतल रख तमचे की नोक पर मोवाइल से वीडियो बनायी और जातिवाद शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी दवंग सचिन यादव के साथ कृष्णप्रताप उर्फ राजा पुत्र भुमानीसिंह और कुछ लोगो नें मिलकर उसका सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top