पुत्र का दर्द नहीं हुआ सहन, लाचार पिता ने दी जान

एस डी एम स्वेता पांडेय ने अस्वाशन के साथ खुलवाया जाम।

महोबा News। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरमौर में पुत्र के इलाज में मालिक द्वारा पैसा न देने तथा आर्थिक तंगी के कारण अपने पुत्र का इलाज न करा पाने से परेशान होकर एक पिता ने एक दुसरे किसान के खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे परिजन नाराज होकर बम्हौरी निकट सिरमौर मोड़ एन एच रोड पर जाम लगा दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीएम ने परिजनों समझा बुझाकर कार्यवाही करने व सरकारी मदद का अश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा।

कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सिरमौर निवासी बलराम पुत्र लखंईयांं उम्र 56 वर्ष जो 8 दिन से अपने घर से गायब था। आज सुबह गांव के ही शिव बालक यादव के खेत के पास लगे शीशम के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। आज जब खेत मालिक अपने खेत में गया तो पेड़ पर बलराम का शव लटका देख उनके परिजनों को सूचना दी।

 मृतक बलराम के भतीजे महेन्द्र सिंह ने बताया कि बलराम के पुत्र तुलसीदास का पैर थ्रेसिंग करते समय 6/11/21 को दांया पैर कट गया था,तथा उसके साथ ही दूसरा पैर भी खराब हो गया था। जिसका इलाज ग्वालियर में कराया गया। लेकिन थ्रेसर मालिक मैयादीन पाल द्वारा इलाज कराने से मना कर दिया। वहीं तुलसीदास के पिता बलराम की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। कि अपने पुत्र का इलाज करा सके। बलराम को अपने पुत्र का दर्द सहन नहीं होता था। जिससे वह 8 दिन पूर्व घर से बिना बताए चला गया। जिसकी कोई जानकारी नहीं लगी,आज सुबह एक खेत में शीशम के पेड़ पर पुराना शव लटका हुआ पाया गया।

 जिससे नाराज परिजनों ने सिरमौर मोड़ एन एच पर जाम लगा दिया,एक घंटे तक आवागमन ठप्प रहा। सूचना पर पहुंचे एस एच ओ उमेश कुमार मय पुलिस फोर्स व एसडीएम स्वेता पाण्डेय ने परिजनों को समझा बुझाकर तहरीर उपलब्ध कराकर कार्यवाही करने तथा सरकारी मदद जो हो सके दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

KHABAR MAHOBA NEWS

महोबा जिले की सम्पूर्ण खबरों के लिऐ बने रहिए हमारे साथ…..

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *