KHABAR MAHOBA News
पुरानी रंजिश के चलते, दबंग का कोहराम…
चोरी के असलहे को लहराते फिरता खुलेआम…
प्रशासन मौन, षड्यंत्र का रचयिता कौन…
गुन्डा गिर्दी का उभरता हुआ…
नया डॉन….
अजनर (कुलपहाड़), महोबा…
मामला जनपद महोबा के कोतवाली कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाले थाना अजनर क्षेत्र का है…
जहां पर एक पीड़ित युवक ने संबंधित थाना क्षेत्र अजनर में एक शिकायती पत्र देकर अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया है…
थाना क्षेत्र अजनर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खमा का है…
खमा निवासी बसंत कुमार राजपूत पुत्र रामदास राजपूत ने समाधान दिवस कुलपहाड़ में एक तहरीर देते हुए अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए पड़ोसी ग्राम के दशरथ कुशवाहा पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद कुशवाहा पर जान लेवा हमले की आशंकाएं जाहिर की है…
दशरथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद कुशवाहा हिस्ट्रीशीटर गुंडा रहा है जो आए दिन पीड़ित बसंत राजपूत को धमका रहा है, बसंत राजपूत ने शिकायती पत्र के माध्यम से अपने और अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए दबंग हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है..
कुछ वर्ष पूर्व पुरानी रंजिश से आहत दशरथ कुशवाहा ,वसंत राजपूत के परिवार को जान से मारने के लिए चक्कर काटता रहता है इस संबंध में पीड़ित बसंत राजपूत ने संबंधित थाना क्षेत्र अजनर में शिकायती पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला होने की आशंका है जो एक बड़ी घटना के अंजाम के रूप में उभर सकती है , किंतु प्रशासन की नाकामी की वजह से सारे ग्राम में कोहराम मचा हुआ है और दहशत का माहौल छाया हुआ है…
प्रशासन के इस नाकाम, और न्याय हेतु कार्य न करने की शैली को देखते हुए आम जनता में सवाल उठना लाजमी हैं की खाकी के रखवाले जनता की रक्षक है या भक्षक…
जो एक हिस्ट्रीशीटर को खुलेआम चोरी के असली लहराने के लिए छूट दे रही है और उस पर कोई भी कार्रवाई करने हेतु मु करती नजर आ रही है…
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा