पुलिस का मोनो लगा गुंडे देते धमकी
महोबा। घटना कांशीराम कालौनी राठ रोड महोबा की है रात्रि में दिल्ली नम्बर की मोटरसाइकिल जिसमे पुलिस का मोनो लगा था। कथित व्यक्ति व्लाक नम्बर 14 में एक खाली पडे़ फ्लैट में घुसा जो वर्षो से खाली है। और उस व्यक्ति से रात्रि का समय होने पर पडो़सियो ने जानकारी चाही तो खुद को सुभाषचौकी इंचार्ज बताने लगा।
विडियो बनाने पर मोबाइल छीनने लगा, सुभाषचौकी पुलिस को सूचना देने पर कोबरा के सामने जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। महोबा के भगवती प्रसाद सोनी के पुत्र और पुत्र के मित्र की हत्या 2017 में हुयी थी कल यह घटना होने पर सब अचम्भित रह गए। भगवती जी को विडियो बनाने पर जान से मारने की धमकी दी, सुभाषचौकी कोबरा का चहेता निकला कथित व्यक्ति।कोबरा के सामने धमकी देना और कोबरा पुलिस का मौन रहना अपराधियों के हौसले बुलंद करने वाला, पचासो कालौनी वासियो ने अर्ध रात्रि सुभाषचौकी में लिखित शिकायती पत्र दिया, सुभाषचौकी स्टाप चौकी इंचार्ज की ईमानदारी को दिखा रहे ठेगा, महोबा पुलिस की पराकाष्ठा पर प्रतिदिन लगते प्रश्न चिन्ह।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन
पनवाड़ी,महोबा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया कोविड -19 की गाइडलाइन का उल्लंघन
कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन देख पत्रकारों ने किया कार्यक्रम का वहिस्कार। शिक्षकों में भी देखा गया आपसी मतभेद।
उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पनवाड़ी के तत्वाधान में राठ रोड पर स्थित रावत पैलेस में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 की गाइड लाइन की उड़ाई गयीं जमकर धज्जियां।शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तथा न ही किसी ने मास्क का प्रयोग किया और न ही सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया तथा कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्देशित की गयी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया यहां तक कि कार्यक्रम में मौजूद मंचाशीन अधिकारियों ने भी नहीं लागये थे मास्क ।
कार्यक्रम में शिक्षकों के द्वारा मंचासीन अधिकारियों एवं भाजपा के पदाधिकारियों के माल्यार्पण कर स्वागत के दौर में अनियमितताओं के चलते शिक्षकों मेंआपसी मतभेद देखने को मिला काफी शिक्षक विरोधाभास कर कार्यक्रम को छोड़कर चले गये।
साथ ही पनवाड़ी के पत्रकारों ने भी कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन होते देख कार्यक्रम का वहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम को छोड़कर चले गये। सम्मान समारोह में 2019-20 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों में राजाराम राजपूत,शंकरलाल,आत्मदेव चौवे और बैनीबाई को सम्मानित किया गया। तथा 2020-21में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों में लक्ष्मीनारायण सोनी ,अयोध्याशरण चौवे,मातादीन अहिरवार,कन्हैयालाल यादव,वृजविहारी राजपूत,बृजगोपाल गुप्ता एवं रामकृपाल राजपूत को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सेंगर ,जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी ,डायट प्राचार्य संतोष सक्सेना,वेशिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेस कुमार सहित शिक्षक शिक्षकायें तथा समाज सेवी भारी संख्या में मौजूद रहे ।