पुलिस की नाकामी से चोरों के हौसले बुलंद,.. ताला तोड़ लाखों रुपए की चोरी को दिया अन्जाम

By khabarmahoba.in Nov 27, 2022

KHABAR MAHOBA News*जैतपुर (महोबा) — चौकी प्रभारी की निष्क्रियता से जैतपुर कस्बे में चोरी, लूट, की घटनाओं को चोर दे रहे अन्जाम

*बीती रात्रि पूर्व राजस्व कर्मचारी के घर से जेवरात सहित नगदी उड़ा ले गए चोर, आम जनमानस दहशत से थर्राते आये नजर*

जैतपुर कस्बे में चोरी, एवं लूट-पाट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. एक सप्ताह के अंदर लगातार ऐसी कई घटनाओं से आमजन दहशत में हैं….
कस्बा के निवासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तो वहीं पुलिस की निष्क्रियता से जैतपुर कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हो गए. ..दरसल बीती रात्रि कस्बे के नरैयापुरा निवासी पूर्व राजस्व कर्मचारी एवं कवि ब्रम्हदत्त उपाध्याय के घर जब चोरों ने धावा बोल दिया जब वो चित्रकूट अपनी बेटी के यहां इलाज कराने के लिए गए हुए थे…
सुनसान का माहौल ताक.. घर पर बेखौफ बदमाशों ने रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया… सुबह जब ब्रम्ह दत्त उपाध्याय के छोटे भाई के.डी. उपाध्याय ने घर के ताले टूटे देखे और सामान यहां वहां बिखरा देख भौचक्के रह गए…
. तत्काल उन्होंने अपने भाई और भाभी को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी एवं पुलिस चौकी जैतपुर को सूचना दी ब्रम्ह दत्त उपाध्याय की पत्नी एवं बड़ी बेटी रचना ने दूरभाष पर बताया कि हम अपने पिता जी को आरोग्य धाम चित्रकूट मे भर्ती किए हैं,घर पर कोई नहीं था. घर में 1 लाख रुपये कैश, लगभग 4 लाख के सोने एवं चांदी के आभूषण रखे थे. बेखौफ बदमाशों ने कस्बे में चोरी की घटनाओं से दहशत कायम कर दी है…!!!
बीते दिन अभी चौरसिया की मिठाई की दुकान में भी चोरी हुयी थी, बाईपास रोड के पास ट्रैक्टर चोरी के बाद स्थानीय पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी दे चौकी से भगा दिया था, पीड़ित भयवश आगे नहीं गया ,एवं भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक के पास लूट की घटनायें भी घट चुकी है. लेकिन जैतपुर चौकी पुलिस अभी तक किसी भी घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रही।

कस्बा में सफेद पोशों के संरक्षण में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की महीनों से जुआं के अड्डे संचालित है,जिनकी चर्चा आमजन की जुबान पर आम है, जिसके परिणामस्वरूप चोरी, लूट की घटनाओं में बेहताशा वृद्धि हो रही है, लोगों का मानना है कि जैतपुर चौकी की कमान सक्षम हाथों में न होने के चलते अपराध बढ़ रहे हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *