Breaking NEWS
Thu. Jul 31st, 2025

पुलिस चौकी जैतपुर के द्वारा की गई वाहन चैकिंग

 पुलिस चौकी जैतपुर के द्वारा की गई वाहन चैकिंग

     चौकी इंचार्ज जैतपुर अनमोल सिंह के द्वारा चमन चौराहा जैतपुर मैं वाहन चेकिंग की गई जो भी मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट व बगैर मास्क व  बिना कागजात के पाए गए उनका चौकी इंचार्ज के द्वारा ऑनलाइन चालान किया गया व सख्त हिदायत दी गई की वाहन चलाते समय अपने समस्त कागजात साथ रखें हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाएं एवं मोटरसाइकिल पर तीन सवारियां बैठा कर ना चलाएं।

जानें अपने त्यौहार रक्षाबंधन पर्व के बारे मे

चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा कई वाहन चालक पुलिस की चेकिंग देखकर इधर उधर भागते नजर आए।

चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी स्टॉप कांस्टेबल साहब सिंह, शिवम मोर्या व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

  

दिनेश राजपूत खबर महोबा से

Related Post