पुलिस ने पीड़ित से की 20 हजार रुपये की मांग

मुकदमा लिखने के नाम पर पीड़ित से की 20 हजार रुपये की मांग

कुलपहाड़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे है प्रश्नचिन्ह मुकदमा लिखने के नाम पर पीड़ित से की 20 हजार रुपये की मांग

कुलपहाड़- कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगौल निवासी मथुरा प्रसाद अहिरवार ने पुलिस की ऊपर आरोप लगाया है कि कुलपहाड़ कोतवाली में तैनात मुंसी रूप सिंह पाल के द्वारा मुझे कोतवाली बुलवाया गया ओर मेरे द्वारा कोर्ट के 156/3 का आदेश करवाने के बाद भी मुझसे मुकदमा लिखवाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की।

दरहसल पूरा मामला आज से 3 माह पहले का है जब मथुरा प्रसास अहिरवार निवासी बगौल को उसी के गॉव के हुकम सिंह यादव ने लाठी डंडो से मारपीट की थी जिससे पीड़ित के सिर में ज्यादा चोट भी आ गयी थी जिसकी सूचना पीड़ित ने कुलपहाड़ कोतवाली में दी कुलपहाड़ पुलिस पीड़ित को इलाज के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लेकर गयी जहा पर उसके सिर में 10 टाके आये व हाथ पैर में चोट आई पुलिस ने इलाज कराया और कहा कि अब घर जाओ पीड़ित की तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की गई पीड़ित कई बार कोतवाली गया लेकिन वहाँ पर उसकी किसी ने नही सुनी जब पीड़ित को पुलिस से न्याय नही मिला तो इसके बाद पीड़ित ने इस मामले को न्यायालय के समछ रखा न्ययालय ने 10 जनवरी 2022 को 15 दिन के अंदर प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ को प्राथिमिकी दर्ज करने के लिए आदेशित किया था जो आज 4 फरवरी 2022 करीब 24 दिन होने के वावजूद भी दर्ज नही की गई।

आज कुलपहाड़ कोतवाली में तैनात दीवान रूप सिंह पाल ने चौकीदार के द्वारा पीड़ित मथुरा प्रसाद को कोतवाली बुलवाया ओर उससे कहा कि अगर मुकदमा लिखवाना है तो 20हजार रुपये दो पीड़ित ने कहा में इतने पैसे कहा से दूं तो दीवान रूप सिंह पाल आग बबूला हो गया और पीड़ित को गाली देते हुए कोतवाली से भगा दिया।

पीड़ित की आप बीती से तो यह समझ आता है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी कुलपहाड़ कोतवाली में बिना पैसे के मुकदमा नही लिखा जाता ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *