पूर्व प्रधान पर नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाने की साजिश का लगा आरोप

पूर्व प्रधान पर नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाने की साजिश का लगा आरोप 

 कुलपहाड़, महोबा। बालकिशन पुत्र कमला घाबी निवासी ग्राम मगरौलकलां थाना निवासी है। बीते 13 अप्रैल को रात्रि समय लगभग 11.00 बजे निवासी ग्राम मगरौल कला थाना कुलपहाड़ पट्टी पर चढ़ कर मेरी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर घर में रखे एक लाख रुपए और बड़ी लड़की दीपा का जेवर मंगलसूत्र पांचफलिया वाला एवं झुमकी व चांदी की पायल आदि मेरी बच्ची के साथ ले गया। रात में 12:45 बजे घर के सदस्य प्यास लगने पर जागे तो बड़ी बेटी दीपा के जेवर गायब थे। जानकारी हुई कि छोटू पुत्र बन्टू उर्फ मोहनलाल प्रजापति मेरी बच्ची को भगा ले गया है। भगाने में साजिश पूर्व प्रधान अर्जुन पुत्र रघुनाथ की अहम भूमिका थी। पूर्व प्रधान अर्जुन से मिलकर मेरी बेटी को भगा कर ले गया है। कुलपहाड़ थाने में प्रार्थना पत्र दिए जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी। 
फिलहाल बीते 14 अप्रैल को बेटी के पिता ने नाबालिग बेटी को बहलाने फुसलाने और अपहरण कर घर से गायब करने के मामले में एस पी महोबा से प्रार्थना पत्र के माध्यम से छोटू पुत्र बन्टू उर्फ मोहनलाल व मोहनलाल पुत्र गुपाल व पुष्पेन्द्र पुत्र बन्टू उर्फ मोहनलाल व पूर्व प्रधान अर्जुन पुत्र रघुनाथ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी जाने की मांग की है।
 

KHABAR MAHOBA News 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *