पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने बी जे पी जिलापंचायत सदस्य को दी जान से मारने की धमकी

KHABAR MAHOBA Newsबीजेपी के जैतपुर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जान से मारने की धमकी और सोशल मीडिया पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के जैतपुर से बीजेपी के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक पर बीजेपी के ही पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ कौशल सोनी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक
कई दिनों से हमें सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं। जिस कारण हमारा परिवार पूरी तरह परेशान हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे बुलाया गया और जब मैं गया तो मुलाकात के दौरान उन्होंने मेरे ऊपर अपनी निजी रायफल से फायर कर दिया। मैं किसी तरह बचकर वहां से भागा। जिला पंचायत प्रतिनिधि अरविंद नायक मेरी निजी जमीन पर जबरन पार्टनर बनाने का दवाव बना रहा है। पार्टनर न बनाने पर वह लगातार धमकियां दे रहा था और अब उसने मुझे जान से मारने का प्रयास किया है। हमारा पूरा परिवार दहशत में हैं । आज हमने मामले में क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *