चरखारी पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के जन्मदिवस के अवसर पर ओल्ड पैलेस प्रागंण दुर्गा पंडाल मे समारोह कार्यक्रम किया गया
जिसमें 25 दिव्यांग लोगों को ट्राई साईकल, बैशाखी, 3 व्हीलचेयर तथा सैकड़ों महिलाओं को साड़ी बितरण की गई इस मोके पर चरखारी बिधायक ब्रजभूषण राजपूतने कहा कि पिताजी के जन्मदिन के अवसर पर हर माह एक बस अयोध्या जायगी जिसका पंजीकरण भारतीय जनता पार्टी के केम्प कार्यालयों एवम मंडल अध्यक्ष के यहाँ भी करा सकते है उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर 5 दिन तक मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भी निःशुल्क आवेदन लिए जाएंगे एवम पांच दिन बाद सभी मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा भाजपा जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सेगर ने कहा कि गंगाचरण जी सबसे पहले 1989 में संसद में आये और महोबा हमीरपुर जिले के लिए सैकड़ो विकास की योजनाएं लाई उन्होंने कहा कि 35 सालों से इस छेत्र के लिए अनवरत सेवा करते आये है पूर्व सासंद गंगाचरण राजपूत जी ने कहा कि मुझे जो आप लोगो से 35 सालों से प्यार मिला उसका में हमेशा ऋणी रहूंगा
जन्मदिन के कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष एवं पूरी बीजेपी की टीम व गांव छेत्र से भी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे