प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र पनवाड़ी के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय पनवाड़ी में किया गया |

By khabarmahoba.in Jun 18, 2022

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र पनवाड़ी के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय पनवाड़ी (महोबा )में किया गया 

 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 4 दिन का योगा अभ्यास शिविर जिसमें बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बंशीधर शास्त्री एवं उप प्रधानाचार्य श्री अफताब सर एवं योगा अध्यापिका प्रियंका बहन ,पूनम गंगेले ,पुष्पेंद्र राजपूत ,महेंद्र प्रताप सिंह ,जितेंद्र कुमार , पिंकी बहनबहन उपस्थित रही| जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने उपस्थित रहे जिसमें वीके श्वेता बहन राजयोग से होने वाले लाभ लाभ को बताते हुए कहा कि हम परमात्मा के साथ अपना कनेक्शन कैसे जोड़े और मन को स्वस्थ कैसे बनाए इसके साथ ही बीके साधना बहन ने सभी भाई बहनों को अनुलोम विलोम कपालभाति, सूर्य नमस्कार एवं अनेक प्रकार के योगासन करवाएं| इसके चलते बीके श्वेता बहन जी ने 5 मिनट मेडिटेशन कराके आत्मा की अनुभूति करवाई जिस में उपस्थित सभी स्टाफ एवं बच्चों ने इसका आनंद लेते हुए बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छी अनुभूति हुई है जिसमें सभी भाई बहनों ने ईश्वर के प्रति अपनी-अपनी आस्था को प्रकट किया|

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *