Breaking NEWS
Thu. Jul 31st, 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ननौरा महोबा के द्वारा 86 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ननौरा महोबा के द्वारा 86 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती का आयोजन बीके पाठशाला पनवाड़ी में किया गया। 

जिसमें ग्राम प्रधान श्री संजय द्विवेदी एवं डॉक्टर दिग्विजय दुबे व समाजसेवी भरत भाई उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आदरणीय राजयोगिनी बीके मीरा दीदी जी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि व्रत माना वृत्तियों को शुद्ध करना एवं जीवन में जागृति अर्थात जागरण के विषय में बताया एवं ब्रह्माकुमारी राजेश दीदी ने अमृत महोत्सव का महत्व व ब्रह्माकुमारी अंगूरी बहन के द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं ब्रह्माकुमारी श्वेता बहन के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। ब्रम्हाकुमारी रागनी बहन ने संगम युग का भाग्य बनाने के विषय पर बताया । ब्रह्माकुमारी उपदेश ने ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय बताया। 
कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया एवं भिन्न राज्यों की झांकी निकाली गई साथ ही 86 दीपों को प्रज्वलित करते हुए शिवजन्मोत्सव मनाया गया साथ ही ग्राम प्रधान श्री संजय द्विवेदी जी ने इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर कहां कि वह अपने कार्यकाल तक 50 बी के भाई बहनों को मधुबन ले जाने की सेवा करेंगे। सभी को प्रभु प्रसाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *