प्रधानों द्वारा करवाया जा रहा घटिया कार्य

बेईमानी और भ्रष्टाचार से महोबा जिले के ग्राम प्रधान बाज नही आ रहे है। वे इसी जुगत में रहते है कि पांच साल के छोटे से कार्यकाल में सरकारी धन को लूटकर अपना घर कितनी जल्दी भर लें। यही वजह है कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता शून्य ही रहती है। यह वीडियो पनवाड़ी ब्लाक के किलौहा गांव का है जहां ग्राम पंचायत के मिनी स्टेडियम व पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें गांव के बच्चे खेलकूद के साथ अपने स्वास्थ्य निर्माण का काम करेंगे। पार्क की बाउंड्री वाल के निर्माण में प्रधान जी खुले आम मानक को ताक में रख चिनाई कार्य मे बालू की जगह डस्ट का प्रयोग करा रहे है। अब यह दीवार कितनी मजबूत बनेगी आप समझ सकते है। इस गड़बड़ी के सम्बंध में बात करने पर ग्राम प्रधान लोगों को धमकाते भी है और किसी भी अधिकारी से शिकायत करने की बात भी कहते है। उनके मुताबिक मेरी ऊपर से नीचे तक सेटिंग है। कुछ नही होने वाला। प्रधान के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो पता नही लेकिन जिले का विकास भवन जिस प्रकार घोटालेबाजी में बदनाम है। उससे प्रधान की बात में दम दिखती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *