ब्रेकिंग न्यूज़
अजनर/महोबा
यूपी के सूबेदार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पहल गावो को सुंदर स्वच्छ भारत बनाने का सपना जिस पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है ताकि हर गांव मे साफ सफाई और विकास कार्य किया जा रहा है लाखो का बजट गांव के विकाश मे खर्च किया जा रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है की उनके सपने पर लगातार पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है
ऐसा ही मामला सामने आया जनपद महोबा के ग्राम अजनर मे जहा पर नाली नही है या पानी बह रहा वहा पर सोक्कता बनाए जा रहे ताकि घरों का पानी सोक्कते मे चला जाए सड़क पर न बहे लेकिन खराब कार्य के वजह से पानी सोक्कते के अंदर जाने की वजह बाहर बह रहा है प्रधान की लापहवाही की वजह से गांव मे विकाश कार्य के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है
KHABAR MAHOBA News