बेलाताल महोबा। ग्राम पंचायत ननवारा के ग्राम रंगोलिया खुर्द में गौशाला का संचालन ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से किए जाने पर आए दिन गोवंश भूख और ठंड से मर रहे हैं। मृत जानवरों को ग्राम प्रधान द्वारा बाहर फेंका जा रहा है जिससे गायों को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं ग्राम प्रधान बेखौफ है।
विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत ननवारा के ग्राम रंगोलिया खुर्द में गौशाला का संचालन ग्राम प्रधान मनमाने ढंग से कर रहा है। जिससे जानवरों की जान पर आए दिन नौबत आ रही है ग्राम के गजराज, फेरूलाल, नीरज, श्रीमती पनकी, दिलीप अनुरागी, घसीटा, पप्पू, अनिल, प्रदीप सहित तमाम ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान भूसा और चारा जानवरों को नहीं खिला रहा है। भूसा एक कमरा में अधिकारियों को दिखाने के लिए रखे हुए हैं। तथा जानवरों को ना खिलाना औपचारिकताएं कर रहा हैै। जानवर ठंड से मर रहे हैंं। ग्रामीणों में लापरवाह ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर भारी आक्रोश व्याप्त है एक और शासन-प्रशासन जानवरों की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर है तथा ठंड व भूख से बचाव के लिए ग्राम प्रधानों सचिवों को निर्देशित भी किया जा रहा है। धन अभाव की कमी का भी एहसास होने नहीं दिया जा रहा है। खर्च का प्रमाण पत्र उपभोग प्रमाण पत्र देने पर 24 घंटे में धनराशि प्रधानों के खाते में भेजने के लिए तत्पर है लेकिन ग्राम प्रधान बलराम अहिरवार प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रख मनमाने ढंग से गौशाला संचालन कर रहा है जिससे गोवंश मर रहे हैं कल रात्रि आधा दर्जन गाय और बछड़े म्रत्यु हो चुके हैं जिनको ग्राम प्रधान में बाहर खेतों में फेंका जा रहा है खेतों में गौ माता को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं तमाम जानवर मर चुके हैं जिनके कंकाल आसपास के खेतों में देखे जा सकते हैंैं। ग्रामीणों में इस लापरवाही से भारी आक्रोश व्याप्त है।
उधर खंड विकास अधिकारी राहुल पांडे का कहना है कि मौके पर जाकर जांच करूंगा जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।