प्रधान प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह पर 15000 रुपए लेने का आरोप

By FREE THINKER Aug 16, 2021

रजपुरा,महोबा। जिला के विकासखंड जैतपुर के अन्तर्गत ग्राम रजपुरा फिर एक बार सुर्ख़ियों में

बताते चलें मामला ग्राम पंचायत राजपुरा का है जहां मंगल राजपूत गरीब लाचार बेबस ने प्रधान प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह पर 15000 रुपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है वही उसी🔥 ग्राम पंचायत राजपुरा के सुरेश पासवान ने भी ₹10000 रुपए दे चुका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू राजा पर गंभीर आरोप लगाया है।

महोबा जिला के विकासखंड जैतपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राजपुरा प्रधान प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू राजा ने अपने ही ग्राम पंचायत मैं आने वाले आवासों से कर रहे बीस,बीस हजार की मांग जिसमें से दस और पन्द्रह हजार रूपए पहले लेते हैं और अगर ना दिये तो आवास कैंसल वा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा ये धमकियां दी जाती है।

 जनपद महोबा उत्तर प्रदेश में आवासों को लेकर बड़ी धांधली सुविधा शुल्क लेकर ही कुछ अपात्रों के आवासआए हैं एक ही परिवार में दुहरे दुहरे ,तीन तीन आवास आए हैं जबकि पात्र रोते घूम रहे हैं । आखिर किस जांच के कारण ऐसा होता है इसमें कौन दोषी है आधिकारिक वर्ग क्यों संज्ञान में नहीं लेना चाहते। जबकि अभी हाल में ही एस डी एम ढूंढा विभाग सौरभ पांडे द्वारा ढूंढा विभाग के ही 11 कर्मचारियों के विरुद्ध घपला करने के संबंध में तहरीर दी गई है। एवं विभागीय जांच चल रही है फिर भी रचपुरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू राजा धांधली करते नजर आ रहे है अपात्रों के आवास को लेकर ढूंढा विभाग एवं विकास विभाग मोन क्यों है यह एक सोचने वाली बात है।

ये भी पढ़ें…

          खबर महोबा में

दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662

Related Post