प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा को प्रथम स्थान

स्वास्थ्य कर्मियों को शील्ड प्रदान

कुलपहाड़ NEWS। कायाकल्प अवार्ड पाने वाले सीएचसी-पीएचसी में बेहतर प्रबंधन रखरखाव रखने वाले केन्द्रों के लेकर शहर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महोबा के डीएम मनोज कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया।

कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा धनराशि प्रदान की गई थी। जिसमें सभी केंद्रों में कायाकल्प योजना के विभिन्न बिंदुओं के तहत कार्य कराए गए हैं। कार्यों की गुणवत्ता और रखरखाव के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को शील्ड प्रदान की गई। समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कांत सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा के स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया। जिसमें डॉक्टर मिनी किंग, प्रभात पटेरिया, जमील अहमद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

इसके आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि अकौना और किल्होआ को भी अच्छे रखरखाव के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।  जनपद में कुल 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिनमें पनवाड़ी जैतपुर कुलपहाड़ और कबरई समदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी राम सुरेश वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *