फसल न कटवाने पर दबंग व्यक्ति ने गरीब मजदूर की पत्नी और बेटी को किया लहूलुहान

KHABAR MAHOBA News
फसल न कटवाने पर दबंग किसान ने गरीब मजदूर की पत्नी और बेटी को किया लहू लुहान…..!!!
यूँ तो हमेशा से ही साहूकार और धनी व्यक्तियों द्वारा गरीब मजदूर वर्ग का शोषण किया जाता रहा है…!!!
मामला जनपद महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के पचारा गांव का है जहाँ पर एक दबंग किसान रामस्वरूप राजपूत उर्फ सीपू लंबरदार और कंधी लाल पुत्र रामस्वरूप ने अपने ही गांव के प्रमोद श्रीवास की पत्नी सुशीला और बेटी को अपने खेत पर काम करने के लिए कहा किंतु मां बेटी के मना करने पर दबंग लंबरदार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया…..

मामला थाना महोबकंठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचारा का है जहां पर गांव के हरिजन वर्ग के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ पुलिस उपाधीक्षक कुलपहाड़ को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी पत्नी और बेटी पर गांव के ही दबंग रामस्वरूप राजपूत और चीकू लंबरदार और उसके सुपुत्र कंधी लाल ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया….

प्रमोद श्रीवास की पत्नी सुशीला का कहना है कि मेरे पति मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं मैं और मेरी बेटी घर में दिवाली के त्यौहार होने की वजह से कामकाज कर रहे थे और अपनी जमीन पर भी काम था किंतु गांव के लंबरदार ने अपने खेत पर काम करने के लिए जब हमें कहा तो हमें वक्त ना होने की वजह से मना करना पड़ा तो इस बात से नाराज होकर लंबरदार और उसके पुत्र ने हम पर जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार ( कुल्हाड़ी और हंसिया) से हमला कर दिया….

जब हम दोनों लोग लहूलुहान होकर बेहोश हालत में जमीन पर गिरने लगे तो लोग शोर शराबा सुनकर बचाने के लिए दौड़े तब दबंग व्यक्ति फरार हो गया…..!!!!

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *