बड़े अफसरों के सामने छोटे मरीज लाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की हालत गंभीर

बेलाताल, Mahoba news। ख़बर महोबा जिले के जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हैं। जहां गौरा पत्नी नीरज पास के गांव से इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र आई जहां उनका इलाज डॉ सुनीता द्वारा इलाज किया गया। डा सुनीता ने इंजेक्शन लगाया और कुछ दवा बाहर की लिख दी । इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद ही मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। 

परिजनों ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा डॉ मनोज कान्त सिन्हा निरीक्षण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल आये थे। जहाँ परिजनों ने हाथ जोड़कर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन सीएमओ साहब अपनी गाड़ी से नहीं उतरे मरीज़ के परिजनों को डांट लगाने गए जिसमें शिकायत कर्ता महिला बेहोश हो गई सीएमओ साहब ने अपनी गाड़ी बड़वा दी । नीरज अपनी पत्नी गोरा को महोबा जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

इंजेक्शन जिस जगह लगाया गया था वहाँ सूजन आ गई थी। साथ ही डॉ सुनीता द्वारा अधिकतर बाहर की दबाये लिखी गई थी। परिजनों ने बताया कि इलाज करने के द्वारान डॉ सुनीता द्वारा 10 हजार रुपए खर्च करवा दिये।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *