बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में अकेले लड़ेगी चुनाव

By FREE THINKER Aug 29, 2021

महोबा। आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव के पहले सभी ब्राह्मण वोटो को जुटाने बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने रविवार को  जिला महोबा स्थित कृष्णा मंडपम में सम्मान एवं सुरक्षा विचार गोष्ठी आयोजित की। जिसमे उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव बसपा पार्टी अकेले लड़ेगी और अगर सरकार बनती है तो ब्राह्मण समाज को बहन मायावती के द्वारा सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा। 

उन्होन कहा कि आखिर विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे गैंगस्टर की पत्नी का क्या कसूर था। अमर दुबे के एनकंटर के बाद लखनऊ से मिले इशारे पर जेल में डाल दिया गया जिसे बैल तक नहीं मिली है। तथा गलत रिपोर्ट लगाकर उसकी जमानत अर्जी खारिज करा दी गई है। उन्होंने हिंदू संगठन के नेता  के अलावा  गोरखपुर लखनऊ में भी ब्राह्मणों की हत्या का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि लखनऊ में विनय तिवारी की गाड़ी रोक कर पुलिस ने सीने में गोली मार दी तथा मिर्जापुर में नाबालिग ब्राह्मण बच्चों को मार दिया गया उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का ऐसा उत्पीड़न भाजपा सरकार में हुआ ऐसा कभी किसी सरकार में नहीं हुआ उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के चुनाव में   अन्य ब्राह्मण समाज के 84 प्रत्याशी बनाए तथा विधायकों में से 16 कैप्टन मंत्री बनाए थे ब्राह्मणों के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई उन्होंने लड़ी सबसे ज्यादा सम्मान ब्राह्मणों को यदि कहीं मिला तो वह बहुजन समाज पार्टी है। 

उन्होंने इशारे -इशारे में समाजवादी पार्टी और भाजपा  को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह दोनो ही पार्टी एक ही पहलू के दो सिक्के है। वहीं उन्होंने कहा कि आपको याद होगा, जब  समाजवादी पार्टी की सरकार थी।  उसमें भी  ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है वहीं उन्होंने इंद्र कांत त्रिपाठी को लेकर भी इशारे इशारे पर बात कह दी कि महोबा वासियों को भी इंतजार है ब्राह्मणों को कब  मिलेगा न्याय  वहीं उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा ब्राह्मणों की हित के लिए कार्य किया है जो सम्मान बहुजन समाज पार्टी में ब्राह्मणों को प्राप्त हुआ है वह सम्मान सपा भाजपा में कभी नहीं मिला है इसलिए ब्राह्मणों को अपना हित देखते हुए बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देगा उन्होंने कहा यह मैसेज ब्राह्मण समाज के सभी भाइयों को गांव गांव और शहर शहर स्वयं देना होगा और बताना होगा कि बहुजन समाज पार्टी में हमारा सभी का हित है वही बहुजन समाज पार्टी के  राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ तो इसे बनवाने के नाम पर भाजपा ने हजारों करोड़ रुपए भटूरे इन पैसों का इस्तेमाल पार्टी चलाने के लिए  कर रही है। 5 अगस्त 2020 को 200 करोड़ रुपए खर्च कर भूमि पूजन का कार्यक्रम कराया गया जबकि उस दिन  सिर्फ 5 ईटों की पूजा की गई  और  अभी तक  नी की खुदाई का काम  हो पाया है तो  भाजपा बताएं वसूला गया पैसा कहां गया उन्होंने कहा की सभी जन गांव गांव में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के संदेश को पहुंचने का काम करें वही कार्यक्रम मे राष्ट्रीय महासचिव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे वही कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गंगा दीन अहिरवार संयोजक राम बाबू महासचिव गोविंद श्रीवास कोषाध्यक्ष कमलेश सैनी जिला महासचिव रविंद्र जगदीश जाटव कमलेश कुमार वर्मा चरखारी नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मोतीलाल वर्मा  अशोक बौद्ध जगदीश वर्मा सीपी हेमराज सहित तमाम बहुजन समाज पार्टी के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *