बांध का वाटरलेवल बढ़ने से बढ़ने लगीं किसानों की मुसीबत

पत्नी के गम में युवक ने फांसी लगाई

चरखारी के रामनगर वार्ड निवासी 28 वर्षीय युवक भगत सिंह ने बीती रात फांसी के फंदे को गले लगा कर आत्महत्या कर ली है।

 सुबह जब देर तक भगत सिंह अपने कमरे से नहीं निकला तो उसके परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया और कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब उसने कोई उत्तर नहीं दिया तो ,परिजनों ने खिडक़ी को तोड़कर देखा तो भगत सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को फोन कर मामले से अवगत कराया ।भगत सिंह की बड़े भाई का कहना है कि इससे पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। तब 112 नंबर की गाड़ी सभी को थाने ले  गई थी और वहां पर राजीनामा के बाद मवईया मौदहा निवासी भगत सिंह की पत्नी नेहा लड़ झगड़ कर घर से अपने मायके चली गई। जिसके चलते भगत सिंह काफी परेशान रहता था ।बताते चलें कि भगत सिंह के लगभग डेढ़ वर्षीय एक बालिका भी है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अर्जुन सहायक नहर से चंद्रावल बांध भरा किसानों की मुसीबत में बढी

चरखारी विकासखंड के अर्जुन बांध एवं चंद्रावल बांध को भरने के लिए भारत सरकार ने अर्जुन सहायक परियोजना का आरंभ किया था। अब जब अर्जुन सहायक परियोजना अपने अंतिम चरण में है और बांधों के भरने का काम भी शुरू हो गया है ।इसी के साथ बम्हौरी कला गांव के किसानों की समस्याएं भी बढ़ने लगी है। बांध का वाटर लेवल पूरा होते ही बम्होरी कला गांव के किसानों के खेत की ओर जाने वाली रास्ते भी इस बांध के डूब क्षेत्र में आ गए ।जिससे किसान खासे परेशान है ।जिनकी कृषि योग्य भूमि क्षेत्र में आती है यहां जाने के लिए किसानों को अर्जुन बांध के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। उनके खेतों तक नहीं ट्रैक्टर जा पा रहे हैं और न गाड़ियां। जिससे किसानों के आगे अपनी भूमि पर बुबाई करने की समस्या खड़ी हो गई। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज राजपूत ने मौके पर जाकर किसानों की समस्याएं सुनी और यहां पुल बनाए जाने की मांग की है ।हालांकि मनोज राजपूत किसानों की हर समस्या पर उनके साथ खड़े नजर आते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *