*घर के दरवाजे से बेखौफ चोर उड़ा ले गए इंडियन बैंक मित्र की बाइक*
*बाइक चोरी के 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी जैतपुर चौकी पुलिस*
*पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार*
जैतपुर कस्बे में आजकल खाकी का खौफ नजर नहीं आ रहा है आए दिन बेखौफ बदमाश तरह-तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सुस्त पुलिस कार्यप्रणाली के कारण बेखौफ चोर आए दिन चोरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे कस्बा वासियों में भयानक रोष व्याप्त है. बताते चलें कि दिनांक 4 मई 2022 की रात को इंडियन बैंक मित्र रमेश रैकवार के घर के बाहर से अपाची बाइक चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत रमेश ने पुलिस चौकी जैतपुर में की थी लेकिन घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी जैतपुर चौकी पुलिस कोई चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी. जिसके चलते इंडियन बैंक मित्र रमेश रैकवार ने संपूर्ण समाधान दिवस कुलपहाड़ में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसकी गाड़ी अपाची दिनांक 4 मई 2022 की रात्रि को घर के बाहर से चोरी हो गई थी इसकी सूचना उसने चौकी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष कुलपहाड़ को की थी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के नाम भी चौकी पुलिस को बताए थे जोकि संदिग्ध व्यक्ति पहले से ही बाइक चोरी घटना को अंजाम दे चुके हैं एवं यह संदिग्ध पहले से मोटरसाइकिल चोरी मामले में पकड़ा गया है इंडियन बैंक मित्र ने यह भी बताया कि वह इंडियन बैंक शाखा बेलाताल में ग्राहक सेवा केंद्र का बैंक मित्र है बाइक ना होने के कारण उसका कार्य बाधित हो रहा है. पूरे प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने थाना प्रभारी कुलपहाड़ को निर्देश देते हुए कार्रवाई अग्रसर की है.
KHABAR MAHOBA News