*बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने से बुंदेलखंड वासियों में रोष*
बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलने की जैसे ही खबर बुंदेलखंड वासियों को मिली बुंदेलखंड वासियों ने बुंदेलखंड का नाम डूबने की आशंका जताते हुए माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार कुलपहाड़ को सौंपा विस्तृत जानकारी के अनुसार कस्बा कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ जिला महोबा बुंदेलखंड निवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन जो कि ग्वालियर से बनारस एवं वापस बनारस से ग्वालियर के लिए चलती है जो विगत कई सालों से चल रही है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस से बुंदेलखंड की एक पहचान भी बनी हुई है अब जानकारी मिलते ही कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम पीतांबरा एक्सप्रेस किया जा रहा है जिस पर बुंदेलखंड वासियों मैं बुंदेलखंड के नाम को डूबने से बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा है तथा मांग की है कि बुंदेलखंड वासियों को सौगात के रूप में मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम ना बदला जाए बल्कि एक अन्य ट्रेन मां पीतांबरा एक्सप्रेस के नाम से चलाकर बुंदेलखंड वासियों को सौगात के रूप में दिया जाए जिससे बुंदेलखंड वासियों की मानसिक और सामाजिक क्षति ना हो क्योंकि इस समय ऐसा करने से बुंदेलखंड का नाम डूबने की कगार पर है जिससे लोग आहत हैं हमारे बुंदेलखंड में कहावत भी है *धन्य धन्य बुंदेली माटी, पावन नाम निशानी में । पानी डाल यहां का पानी आग यहां की पानी में।।* इस प्रकार का स्लोगन देकर माननीय प्रधानमंत्री जी से बुंदेलों ने मांग की है की बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम ना बदला जाकर मां पीतांबरा एक्सप्रेस के नाम से बुंदेलखंड वासियों को एक नई ट्रेन की सौगात दिए जाने हेतु प्रार्थना की है ज्ञापन में मौजूद रहे तहसील के अधिवक्ता – बृजेंद्र दुबेदीएड.संदीप पांडे एडवोकेट ,शरद रावत एडवोकेट अविनाश खरे , मनमोहन नामदेव, एडवोकेट कौशलेंद्र राठौर , विजय यादव, शिवराम सिंह राजपूत पत्रकार श्री भरत त्रिपाठी एवं नीतेंद्र चौबे अतुल द्विवेदी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महोबा सेे दिनेश राजपूत-✍️–
KHABAR MAHOBA News