ऐतिहासिक धरोहर वाले वीरभूमि महोबा के ( बुंदेलखंड के मिनी कश्मीर वाले कस्बा) चरखारी को मिले– पर्यटन का दर्जा—
वीर महोबा के प्राचीन सुप्रसिद्ध चरखारी मेला गोवर्धन जू के अवसर पर लोकहित संस्थान द्वारा ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें
नगरपालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए कस्बा का कायाकल्प किया जायेगा, ऐतिहासिक धरोहर वाले कस्बा के तालाबों व मंदिरों के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार हैं शासन भेजा गया है, कहा की 139 बर्ष गोर्वधन नाथ जू मेला को राजकीय दर्जा मिलना चाहिए,
जिला महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बुंदेलखंड के कश्मीर ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार होना चाहिए,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर चरखारी के आस्तीव बचाने के लिए ऐतिहासिक धरोहर के लिए सभी लोग प्रयास करें जिससे विश्व पर्यटन मानचित्र में अंकित हो जिससे बुंदेलखंड की मिनी कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी
की एक अमिट छाप बने, कस्बा चरखारी को पर्यटन का दर्जा मिले। इस मौके पर नगरपालिका परिषद द्वारा तहसील के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा