KHABAR MAHOBA News गौनगुढ में बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेला का उद्घाटन करते हुए राम लखन सोनी पत्रकार
कमेटी एवं नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया राम लखन सोनी का
पनवाड़ी महोबा हर साल की भांति इस साल भी ग्राम गौनगुढ मैं बुंदेलखंड स्टोरी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एवं मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एवं उद्घाटन करता राम लखन सोनी पत्रकार भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर बुंदेलखंड स्टोरी कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेला का फीता काटकर किया गया प्रथम कबड्डी की शुरुआत टॉस करा कर शुरू कराई गई प्रथम टॉस ग्राम बाच्चेचार बेलाताल ने जीता कबड्डी की शुरुआत हुई प्रथम कबड्डी प्रतियोगिता बेलाताल एवं सिलारपुर के बीच इसी मौके पर उद्घाटन करता एवं मुख्य अतिथि राम लखन सोनी का कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया कमेटी के अशोक कुमार तिवारी महेश आचार्य जी नरसिंह राजपूत रमाकांत राजपूत विनोद तिवारी हरपाल राजपूत एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने फूल माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इसी मौके पर ग्राम के प्रधान देवी सिंह यादव द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक कर एवं माला पहना कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत बैंड बाजे आतिशबाजी कर किया गया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समस्त कबड्डी प्रेमियों का मान सम्मान बढ़ाया सभी बड़े बुजुर्गों को अपने संबोधन में सभी को दंडवत प्रणाम किया सभी छोटों को राम-राम के साथ अपना संबोधन शुरू किया कहा यह बुंदेलखंड एवं हमारे ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य खेल कबड्डी है और समिति के दोनों युवाओं का गर्मजोशी के साथ कहां की यह दोनों युवाओं की सोच सबसे अलग है ग्राम का नाम तो रोशन करेंगे ही साथ में क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगे नरसिंह राजपूत एवं रमाकांत राजपूत
इसी मौके पर सभी का वंदन और अभिनंदन किया मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन करता राम लखन सोनी पत्रकार भाजपा जिला शह मीडिया प्रभारी महोबा साथ में शिवचरण दीक्षित रामजी दुबे विक्रम यादव संदीप मिश्रा जितेंद्र सिंह परिहार अजय राजपूत नितेश प्रजापत प्रिंस गौतम शिवम सोनी दक्ष नारायण सोनी सभी आए हुए अतिथियों का कमेटी द्वारा गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ग्राम प्रधान देवी सिंह यादव फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया