KHABAR MAHOBA News
बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहा है सालट गांव प्रशासन नहीं करा पा रहा है, पेयजल की व्यवस्था।
जनपद महोबा के चरखारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालट में पेयजल की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है। जहां पर लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था खेतों के कुओं द्वारा करनी पड़ रही है।
गांव बालों का कहना है कि, पुराने हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है ,जिससे, पीने के पानी के लिए काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत के किनारे पर लगे हैंडपंपों तथा कुओं का वाटर लेवल सूख चुका है, जिससे पीने के पानी के लिए, लोग अपनी साइकिल तथा मोटरसाइकिलों से खेतों पर स्थित कुआं से पानी लाकर किसी तरीके से अपनी प्यास बुझा रहे हैं ।
गांव वालों से पता चला है , कि पानी की समस्या के बारे में संबंधित गांव वालों के द्वाराअधिकारियों को समय-समय पर सूचना दी जाती है ,लेकिन अधिकारियों के द्वारा अनसुना कर दिया जाता है। पिछली साल सूखा पड़ जाने के कारण लगभग समस्त हैंडपंपों के बोर खाली हो चुके हैं, तथा इस वर्ष पूर्ण रूप से हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है, जिसके कारण गांव वाले प्रशासन से पीने के पानी की व्यवस्था के लिए गुहार लगा रहे हैं।
इतनी विकराल समस्या के बाद भी प्रशासन जंग की सुध नहीं ली। गांव वालों को अब डर सता रहा है कि जब अगर मार्च के महिन में यह हाल है तो आगे मई और जून में क्या हाल होगा।