Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

बेमौशम बरसात से ढहा एक और गरीब मजदूर का आसियाना…….

KHABAR MAHOBA News
बेमौशम बरसात से ढहा एक और गरीब मजदूर का आसियाना…….
घर से हुए बेघर,कुदरत का बरपा कहर.….…
मामला जनपद महोबा के तहसील व विकास खण्ड चरखारी से सामने आया है जहां पर ग्राम पंचायत जरौली निवासी कुलदीप श्रीवास पुत्र श्री मुखिया श्रीवास का कच्चा मकान, अत्यधिक बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है।
जरौली निवासी कुलदीप राज अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ गांव में ही कच्चे मकान में निवास करता था, कुलदीप रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर मजदूरी करता था किन्तु इसी दौरान कुदरत का कहर बरपा और गरीब का आसियाना ढह गया…..…


कुलदीप के पास जमीन का एक टुकड़ा भी रोजगार के तौर पर नहीं है,अब इस हालत में गरीब दंपत्ति सरकारी सहायता की आस लगाए बैठा है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post