काशीपुरा बनारसी की तर्ज पर बना है शिव शंकर जी का मंदिर
पनवाड़ी महोबा 6 फरवरी 2022 गत दिवस बसंत पंचमी के दिन शिव मंदिर पर कन्या पूजन और भजन संकीर्तन एक गवर्नर पूजन अभिषेक के साथ विशाल धार्मिक आयोजन हुआ यह भगवान शिव शंकर का मंदिर बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद महोबा ब्लाक पनवाड़ी ग्राम काशीपुरा में लगभग 1000 वर्ष पुराना भगवान शिव शंकर जी का विशाल मंदिर जो कि इतिहास का साक्षी है l यह मंदिर हरपालपुर रेलवे स्टेशन से 14 किलोमीटर तथा महोबा जनपद के ब्लाक पनवाड़ी से 22 किलोमीटर दूर लहचूरा बांध से 4 किलोमीटर दूर धसान नदी किनारे विशालकाय बना हुआ l इस मंदिर पर सोमवार के दिन क्षेत्र के लोगों का आना जाना प्रतिदिन होता है लेकिन बसंत पंचमी शिवरात्रि एवं सावन माह के महीने में लगातार हजारों भक्तों का आना जाना होता है उसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार महोबा जनपद प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जाती है नाही ग्राम प्रधान द्वारा इस पर कोई विकास की गति दी जा रही है क्षेत्रीय व ग्रामीण लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग भारत सरकार इस स्थान की धरो धरो सुरक्षित करें धार्मिक को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करें
इस मंदिर पर आने वाले प्रत्येक भक्ति मनोकामना पूर्ण होती है हिंदू धर्म में भगवान शिव शंकर की साधना आराधना करने वाले लगभग 50 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस मंदिर पर सावन मास में पूजा अर्चना अभिषेक करने पहुंचते हैं अपनी मनोकामना शिव शंकर भगवान के सामने रखने के बाद पूर्ण होने पर भंडारा कन्या भोज कर आते रहते हैं l शिव मंदिर पर आने वाले प्रत्येक भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है यहां बुजुर्ग ग्रामीण बताते हैं कि जन संपत्तियों के संतान नहीं होती है उनकी संतान हो जाती है या पति पत्नी में विवाह के बाद आपसी असमंजस हो जाता है ऐसे में यदि पति या पत्नी सावन मास को सोमवार के दिन अपनी आराधना संकल्प के साथ शिव की पूजा के साथ गठबंधन धागे की गांठ लगा जाते हैं तो दोनों में सामंजस्य स्थापित हो जाता है और पति पत्नी आकर खोजते हैं पारिवारिक समस्याएं राजनीति प्रतिष्ठा प्राप्त होती है उत्तम कामों में भगवान शिव हमेशा सहयोग करते आ रहे हैं इसलिए बुंदेलखंड के प्रत्येक शिव भक्तों को इस मंदिर का एक बार दर्शन अवश्य करना चाहिए जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके l
ग्राम काशीपुरा में भगवान विश्वनाथ काशी का मंदिर स्थापित किया गया है इस ग्राम में दो कृषक ऐसे मानस मर्मज्ञ हैं जोकि शिक्षा के अभाव में अध्ययन नहीं कर सके लेकिन भगवान शिव की कृपा से श्री ओंकार सिंह तोमर एवं श्री विजय कुमार चौहान संत श्री तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस के काफी अनुभवी हैं और उन्हें श्रीरामचरितमानस का ज्ञान होने के कारण उनकी वाणी में मधुरता है बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव शंकर जी की तिलकोत्सव लगन उत्सव माघ मास के दिन हजारों भक्तों ने दर्शन किए शिवरात्रि के दिन हां विशाल मेला लगता है l मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के मध्य निकली धसान नदी के किनारे बसा ग्राम काशीपुरा पहुंचे उनके द्वारा भगवान श्री शिव शंकर एवं आदि शक्ति भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन किया बंदना के बाद विश्वकल्याण की प्रार्थना की इस अवसर पर प्राचीन मंदिर शिवालय उपस्थित सभी भक्तों का गुलाब पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया तथा मानस मर्मज्ञ ओंकार सिंह तोमर एवं विजय कुमार सिंह चौहान का स्वागत अभिनंदन वंदन सम्मान किया गया इस मंदिर की धरोहर को संरक्षित करने हेतु पुरातत्व विभाग से अधिग्रहण करने की मांग उठाई गई l
बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने ग्राम प्रधान पहलवान सिंह यादव सुखनंदन यादव संतोष पांचाल ओमपाल सिंह ठाकुर राजेंद्र सिंह ठाकुर अयोध्या प्रसाद अर्जरिया बहादुर सिंह चौहान हरगोविंद चतुर्वेदी कैलाश चौबे रज्जन बाबा भक्तों के विचार लेकर के शासन तक भेजने का संकल्प लिया ग्रामीण और भक्तों का कहना है कि भगवान विश्वनाथ श्री भोले शंकर काशी बनारसी की तर्ज पर बना मंदिर काशीपुरा का इसका जीर्णोद्धार कराया जाए ट्रस्ट बनाकर के मंदिर के लिए धनराशि का संग्रह करने के बाद मंदिर की सुरक्षा कमेटी धार्मिक ट्रस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन हो l
संतोष गंगेले कर्मयोगी