मनाया गया धूमधाम से बाल दिवस

 नेहरू इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस, याद किए गए चाचा नेहरू

ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी अंजना अनुरागी प्रबंधक डॉ सतीश गुप्ता जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

छात्र /छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनमुग्ध हुए अतिथि

पनवाड़ी, महोबा। नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में बाल दिवस शिक्षकों एवं छात्र /छात्राओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास तथा धूमधाम के साथ मनाया गया ।छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर आए हुए अतिथि मनमुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा जे पी अनुरागी, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी श्रीमती अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर की गई इसी के साथ छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथियों का गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। मेला का उद्घाटन फीता काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया संस्कृत कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी अंजना अनुरागी द्वारा किया गया नेहरू इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ सतीश कुमार गुप्ता जी द्वारा अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया

कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कलाओं को प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया एवं चाचा नेहरू को याद करते हुए विशाल मेले का भी विद्यालय प्रांगण में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा मेले में बच्चों से खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं कहा गया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए समय-समय पर इन को उत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनको अपने जीवन का रास्ता तय करने का मार्ग भी गुरुजनों को दिखाना चाहिए

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ सतीश गुप्ता , प्रधानाचार्य मोतीलाल अध्यक्ष डॉ राजेंद्र तिवारी विकास अधिकारी राहुल पांडे, हीरालाल शिक्षक रामनारायण लक्षकार समस्त स्कूल स्टाफ एवं नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *