महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ…

By khabarmahoba.in Mar 7, 2023

KHABAR MAHOBA News
सरकारी योजनाओं में चल रही ताबड़तोड़ धांधली…

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ…

गरीब मजदूरों के पेट पर मारी जा रही लात…

असहाय मजदूर किसानों के साथ हो रहा ये कैसा मजाक….

एक तरफ सरकार मजदूर वर्ग के व्यक्तियों के पलायन पर चिंता व्यक्त करती है और अनेकों योजनाओं के तहत रोजगार देने का वायदा करती है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यों में तेेज प्रगति के साथ कार्य दिखाने के लिए मजदूरों के बदले मशीनों का उपयोग किया जा रहा है…

जिसका सीधा मुनाफा सरकारी अफसरों और ठेकेदारों तक ही सीमित हो जाता है…

एक तरफ सरकारी अफसर और ठेकेदार, विकास की आड़ लेकर जेबें भरने में मसरूफ़ हैं तो दूसरी ओर असहाय मजदूर दर बदर ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा है…

विकास की परम्परा में बड़े बड़े ठेकेदार और व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है…

ऐसा ही कार्य जनपद महोबा के विकासखंड चरखारी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अनघौरा मौजा स्थित एक प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार और सुन्दरी करण के लिए भारी भरकम राशि का प्रावधान रखा गया किन्तु मौकापरस्त ठेकेदारों की चाटुकारिता के कारण मजदूरों को रोजगार न देकर सीधे अपनी जेब भरने का काम किया जा रहा है…

एक ओर जब किसानों और मजदूरों के पास गर्मियों के समय कोई काम नहीं होता तो वे अपनी रोजीरोटी के लिए, रोजगार गारंटी योजना के तहत अपने परिवार का भरण पोषण करने और दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करता है तो वहीं दूसरी ओर रिश्वतखोरी के आलम के बेताज़ बादशाहों के बदौलत, गरीबों के अरमानों पर पानी फेर दिया जाता है…

फिर भी मजदूर झूठी आस लगाए सरकारी फरमान और न्याय के लिए आस लगाए बैठे हैं…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *