महापुरुषों के जीवन दर्शन और उनके त्याग परिश्रम से विद्यार्थियों में ऊर्जा शक्ति प्रदान होती है, प्रधानाचार्य आर डी सोनी
श्रीनगर महोबा . भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद देश में छात्र-छात्राओं विद्यार्थियों में महापुरुषों के जीवन के प्रति आत्मविश्वास जगा है, 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हम सभी को जीवन जीने की प्रेरणा और आत्मविश्वास जागृत करता है इसलिए महापुरुषों की जीवनी पढ़ना चाहिए ।
उपरोक्त विचार राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य श्री आर डी सोनी जी द्वारा विद्यालय में शक्ति मिशन नशा मुक्ति स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित बालसभा विचार गोष्ठी में रखें । इस अवसर पर उन्होंने बुंदेलखंड के शिक्षण संस्थाओं में जन जागरण अभियान चलाने वाले समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के कार्यों की सराहना की ।
विद्यालय में मुक्ता के रूप में बुंदेलखंड क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकारों की रक्षा करने तथा भारतीय संस्कृति संस्कार बचाने अपने अपने बच्चों में उत्तम शिक्षा और संस्कार देना चाहिए । शक्ति मिशन नशा मुक्ति यातायात नियमों जानकारी तथा नैतिक शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शपथ संकट दिलाया बेटियों का साहित्य सामग्री देकर सम्मान किया गया ।
KHABAR MAHOBA News