KHABAR MAHOBA News
महोबा जनपद के चरखारी क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवियों ने दी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ….. 
चरखारी ब्लॉक प्रमुख सीमा जयराम कुशवाहा जी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर नारी शक्ति को जागरूक किया और देश के विकास में सहयोग प्रदान करने की अपील की…
तो वहीं चरखारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दौली प्रधान श्री केश कुमार राजपूत ने विद्यालय के बच्चों को देश भक्ति के भावना से ओतप्रोत किया…. 
ग्राम पंचायत जरौली स्थित श्री विद्यानन्द हा.स्कूल जरौली के प्रबंधक श्री मईया दीन राजपूत एवं श्री सुदर्शन जी ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर देशप्रेम और देश के लिए मर मिटने की शपथ ग्रहण करायी …..
वहीं पर ग्राम पंचायत बल्लाएं के प्रा.वि. में प्रधानाचार्य के साथ प्रधान प्रतिनिधि श्री निर्दोष राजपूत ने देश के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी,…
जरौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद ने अपने गाँव के साथ देश के विकास के लिए , कंधा से कंधा मिलाकर चलने, स्वच्छता अभियान को सफल बनाने तथा ग्राम पंचायत के मेधावी छात्रों को पूर्ण सहयोग की सहमति प्रदान की….
युवा समाज सेवी जालिम सिंह प्रधान ग्राम पंचायत कनेरा ने अपनी ग्राम पंचायत को जिले अग्रणी भूमिका अदा करने का वचन दिया…
तो दूसरी ओर ग्राम पंचायत कुसरमा ग्राम प्रधान श्री गुलाब सिंह राजपूत ने शिक्षा के स्तर पर जोर देते हुए राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा प्रधान की…!!!
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा



























