महोबा जिले में धर्म परिवर्तन का मामला
पनवाड़ी, महोबा। आज महोबा जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां एक बलिया का आदमी पनवाड़ी में घूम कर लोगों को यीशु और ईसाई धर्म को धारण करने के फायदे समझा रहा था।
खबर महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र की है जहां ठाकुरासपुरा थाना पनवाड़ी निवासी सचिन द्विवेदी पुत्र श्री राम जीवन द्विवेदी को बलिया जिले का रहने वाले आशीष जैन पुत्र देवनारायण ने यीशु को धारण करने वाली साई धर्म को अपनाने के लिए मोटिवेट किया। आशीष जैन सचिन को हरपालपुर चौराहे मैं चाय पीते वक्त मिला था जहां सचिन द्विवेदी का सर दर्द हो रहा था तो उसने पास बैठे आशीष जैन से मदद मांगी तब आशीष जैन ने पूजा का पानी पिलाकर सचिन द्विवेदी की मदद की और कहा कि यह पानी पीने से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे। सचिन दुबेदी पनवाड़ी के छोटे से गांव ठाकुरासपुरा का रहने वाला है और बड़ी मुश्किल से अपना गुजर-बसर करता है जिससे वह भी आशीष जैन के बहकावे में आ गया। शनिवार के दिन विश्व हिंदू परिषद तथा भगत बजरंग दल के लोगों ने आशीष जैन को पकड़ लिया जिसके पास से धर्म प्रचार की बहुत सारी पुस्तकें प्राप्त हुई।
सचिन द्विवेदी ने पनवाड़ी थाने में तहरीर देकर बताया की आशीष जैन मुझे यीशु को धारण करने को इसाई धर्म को अपनाने के लिए खूब पैसा देने का वादा किया और मुझसे कहा अकाउंट नंबर दो उसमें पैसा भिजवा दिया जाएगा। सचिन दुबे दी की तहरीर पर पनवाड़ी थाने में धारा 3 और 5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा आशीष जैन से पूछताछ करके उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
घटना – पिछ्ले 8 वर्षों से चल रहा हैं हिंदुओसे ईसाई धर्मांतरण का फर्दाफाश
घटना स्थल – ग्राम सिमरिया थाना पनवाड़ी जिला महोबा
दिनांक -11 सितम्बर 2021
एक व्यक्ति – आशीष जॉन (निवासी – निकासी ,जनपद बलिया ,वर्तमान में पनवाड़ी में 8 वर्षों से किराए से रह रहा)
कार्य – ईसाई मिशनरियों के तहत केरल से जुड़कर पैसा का लालच देकर हिंदुओं से ईसाई बनाने का काम
इनके ऊपर प्रयास किया वह व्यक्ति -sachin जी panvadi, सिमरिया गांव के 3 किसान
धर्मांतरण करा चुका- अभी तक सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों का
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वाले विश्व हिंदू परिषद द्वारा थाने में तहरीर देकर जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
- आपको पता है आपकी प्रेमिका आपसे कितना प्यार करती है. यहां जानें
- पैसा ही पैसा होगा, जीरो से शुरू करो और लाखो कमाओ, सभी टिप्स एंड ट्रिक के लिए जुड़े