KHABAR MAHOBA News महोबा में न्याय के लिए दर-दर भटकती सहायक अध्यापिका ।
बताते चलें मामला एक सहायक अध्यापिका दीपमाला रावत प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ का है जिसे आज क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ कार्यालय से दूरभाष के माध्यम द्वारा बुलवाया गया था इसी दौरान कुछ मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए इन महोदया ने एवं इनके पिता मदनलाल राठौर ने जो कुछ कैमरे पर कहा है तथा कुछ साक्ष्य दिखाते हुए कुछ एविडेंस प्रस्तुत किए ,
तथा अपने पति नीरज रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया उपरोक्त रावत जी राजनीति और वर्चस्व रखने वाले हैं तथा हम बाप बेटी दूसरे जनपद के बाहर के रहने वाले हैं शायद इसी वजह से हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है तथा उन्होंने दावा किया कि इतने साक्ष्य मिलने के बाद भी आखिर नहीं न्याय क्यों नहीं।
आइए दिखाते हैं इस रिपोर्ट में इन बाप बेटी का क्या कहना है एवं इन लोगों को न्याय मिल पाता है या नहीं यह तो जिला प्रशासन की कार्यशैली पर ही निर्भर है जो आगामी समय में देखने को मिलेगा।
महिला का स्वयं का बयान महोदय-
महोदया विनम्र आग्रह के साथ कहना है कि मैं प्रार्थी दीपमाला रावत w/o नीरज रावत ने कई बार अपने पति के द्वारा अपनी पत्नी व बेटे के रहते दूसरी शादी कर लेने की शिकायत जिलाधिकारी महोदय, कोतवाली नगर महोबा ,महिला थाना प्रभारी महोबा को शिकायती पत्र दिए जिनमें इस विषय की निष्पक्ष जांच की प्रार्थना की और महोदय/ महोदया से प्रार्थी, पति व आरोपी महिला को एक समय में एक साथ उपस्थित होकर जांच स्थल पर जांच की मांग की जिससे उचित निर्णय हो सके परन्तु केवल दूरसंचार माध्यम से व अलग अलग बुलाकर पूछताछ कर रिपोर्ट लगा दी गयी जबकि प्रार्थी ने उपलब्ध साक्ष्य( फ़ोटो ग्राफ, ऑडियो रिकार्डिंग, व ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित शादी होने का बयान) को भी प्रस्तुत किया परन्तु जांच कर्ता द्वारा उन साक्ष्यों को नही माना गया जबकि आरोपियों के द्वारा कहा गया कि शादी नही की उसको स्वीकार कर प्रार्थी को प्रार्थना पत्र देने का आदी बता दिया गया और जांचकर्ता द्वारा कहा गया कि प्रार्थी आरोपी महिला आराधना से जलती है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है ।
जबकि अब आरोपी पति व उस महिला के यहां एक बच्चे (बेटे) का जन्म भी सिजेरियन ऑपरेशन से हो चुका है। उस बच्चे के जन्म के समय माता पिता के नाम में पति के द्वारा अपने छोटे भाई व उसकी पत्नी का नाम अंकित कराया गया जिससे इस अनैतिक विवाह को छुपाया जा सके परन्तु छोटे भाई व उसकी पत्नी को 7 माह पहले ही संतान हो चुकी थी, तो 7 माह बाद एक ही व्यक्ति को दूसरी संतान कैसे हो सकती है???
(एक बच्ची का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ महोबा में नार्मल डिलीवरी से व दूसरे बच्चे का जन्म प्रयागराज में सिजेरियन ऑपरेशन से हो सकता है ।)
दूसरा बच्चा आरोपी पति व आरोपी लड़की के हुआ है जिसमें छोटे भाई व उसकी पत्नी का गलत रूप से नामों का व आई डी प्रूफ आधार का प्रयोग कर अपने अनैतिक संबंध को छुपाने के प्रयास किया है । आरोपी पति धन सम्पन्न व प्रभावशाली किस्म का व्यक्ति है जो जांचकर्ताओं के साथ तालमेल कर शिकायत को अपने पक्ष में निस्तारित करवा लेता है जिससे प्रार्थी को लंबे समय (3 बर्ष)न्याय नही मिल पा रहा है।
अतः महोदया से विनम्र आग्रह है कि मेरी शिकायत पति के द्वारा सरकारी सेवा में रहते बिना तलाक अनैतिक रूप से दूसरी शादी कर लेने की उचित जांच कराकर प्रार्थी को उचित न्याय दिलाकर आरोपियों को उचित दंड दिलाने की कृपा करें।
प्रार्थी
दीपमाला रावत स.आ. प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ महोबा मो.न. 9956409853