मांगी नाव न केवटु आना,कहहि तुम्हार मरमु मैं जाना

By khabarmahoba.in Jan 25, 2023

KHABAR MAHOBA News
जौ प्रभु पार अवसि गा चहहू । मोहि पद पदुम पखारन कहहू !!! जनपद महोबा के चरखारी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुड़ार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया इस मेले में आयोजित होने वाले श्री राम की लोक लीला का आयोजन किया गया…

इस कार्यक्रम में दिन में होने वाले विशेष कार्यक्रम केवट संवाद अत्यंत शोभायमान रहा कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शनार्थ हेतु मानक गंगा तट पर उपस्थित रहे। केवट का भगवान राम के प्रति अतुलनीय प्रेम और अगाध भक्ति का यह संगम इस मंच के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया केवट के कोटि-कोटि बार निवेदन करने पर दयासागर प्रभु श्री राम ने अपने पांव पखारने का दान दिया।

केवट ने भी यह ठान लिया था कि जब तक आपके पांव न पखार लूं तब तक गंगा पार नहीं कर आऊंगा ,क्योंकि यह मेरे जन्म जन्म की श्रद्धा और भक्ति और प्रेम की कथा है।

पद कमल धोइ चढ़ाइ नाव न नाथ उतराई चहौं। मोहि राम राउरि आन दशरथ सपथ सब सांची कहौं। बरु तीर मारहुँ लखन पै जब लगि न पाय पखारिहौं। तब लगि न तुलसीदास नाथ क्रपालु पार उतरिहौं।।

इस कार्यक्रम को विशेष बल देने वाले व्यासपीठ के कलाकार श्री विकास द्विवेदी (व्यास जी) , तबला वादक मुकेश जी एवं सहयोगी कलाकारों ने कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने का हर संभव प्रयास किया, केवट का अभिनय करने वाले डॉक्टर जितेंद्र जी का अभिनय अत्यंत सराहनीय रहा..!!!

तो वहीं पर संचालन समिति का कार्य भार संभालने वाले प्रमुख सदस्य ग्राम प्रधान सज्जन सिंह राजपूत, श्री ज्ञान प्रकाश राजपूत उर्फ मुन्ना राजपूत (पूर्व प्रधान), जगत सिंह राजपूत (अध्यापक), छविलाल वर्मा (अध्यापक), जुगल राजपूत, रामपाल राजपूत, राघवेंद्र राजपूत, गम्भीर राजपूत, चन्द्र प्रकाश राजपूत, तथा अन्य कमेटी के सभी सदस्यों ने विशेष व्यवस्था प्रदान की….

बीते एक सप्ताह से चल रहे पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला हुआ तो वहीं महिला कबड्डी टूर्नामेंट में विजयपुर एवं अण्डवारा की टीमों अपना दम खम दिखा कर परचम लहराया…, और देश के उज्ज्वल भविष्य में सहयोग प्रदान करने की शपथ ग्रहण की…..

कार्यक्रम के उपरान्त विजेता और उपविजेता टीमों को पुरुष्कार वितरण कर एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया….

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा …

नीरज राजपूत चीफ एडिटर खबर महोबा उ. प्र.संपर्क सूत्र- 8009072450,9695981028

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *