KHABAR MAHOBA News मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा बच्चों को भोजन, की जा रही है लापरवाही —
प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा एवं भोजन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है,
पर कुछ शिक्षकों के द्वारा की जा रही है लापरवाही , मामला ग्राम पंचायत पाठा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पाठा -संविलियन का है जहां
काफी दिनों से बच्चों के द्वारा सूचना
मिल रहीं थी, जब मीडिया कर्मियों ने सोमवार को विधालय देखा तो, मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा खाना, रोटी सब्जी की जगह दिया गया सब्जी चावल, फल भी नहीं दिया गया पौने दो बजे बच्चें नजर आए खेलते हुए, जबकि शिक्षकगढ़ एवं रसोईयों ने खाया इसपेशल सब्जी रोटी, बच्चों ने ऑफ कैमरा कमियां बता कर, शिक्षकों की कार्यशैली पर लगाए गंभीर आरोप,ग्रामवासियों ने भी मामले की निंदा करते हुए शीक्षकों की कार्य शैली पर लगाए गंभीर आरोप, अब देखना यह होगा कि शिक्षकों की कार्यशैली पर ध्यान दिया जाता है कि नहीं, या इसी तरह शासन प्रशासन की नियमों की उड़ती रहेंगी धज्जियां।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा