KHABAR MAHOBA News
*कुलपहाड़ -भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही जिलापंचायत की नवनिर्मित मुढारी खेल ग्राउंड की सड़क*–
कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत ग्राम मुढारी की मुख्य सड़क में स्थित इंदिरा गेट से खेल ग्राउंड तक बनने वाली लगभग 385 मीटर की इंटरलॉक वाली सड़क का निर्माण कार्य जिला पंचायत की तरफ से कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता एवं कार्यशैली पर ग्रामवासियो ने आरोप लगाए है। क्योंकि सड़क बनने से पहले ही टूटने लगी है। जिसका कारण ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म की ईंट एवं बालू की जगह डस्ट का प्रयोग किया गया है।यहाँ तक की सड़क के दोनों तरफ बनने वाली साइड वॉल के नीचे सोलम (गिट्टी )का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। सड़क बनने में सबसे बड़ी बाधा सड़क के कई जगह से आड़ा – तिरछा होना एवं जगह -जगह टेढ़ा – मेढ़ा होना भी बताया जा रहा है। इसके पहले इसी सड़क पर मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग तीन लाख रुपये खर्च किये जा चुके है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत के अवर अभियंता ने बताया कि जो साइड वाल पर गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा था। इसके सम्बन्ध में ठेकेदार प्रभा शंकर श्रीवास्तव को विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है।फिलहाल वर्तमान में सड़क का काम बंद चल रहा है।जब भी कार्य चालू होगा गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं मानक के अनुरूप ही कार्य होगा।