रणविजय प्रधान जी द्वारा लगवाया गया कैम्प
विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत नट्र्रा मैं लगवाया गया रणविजय प्रधान जी द्वारा कैम्प
उन्होन बताया कि गांव के लोगों की समस्याओं को देखकर आर्यावर्त बैंक के लोगों ने हम से कांटेक्ट किया और हमें बताया कि यहां गांव में कई छोटी छोटी समस्या है जिसके बजह से यहाँ के लोग के लोग परेशान है। इस वजह से हम लोग यहां पर आए हुऐ है। इस कैंप में करीब 200 लोगों की जांच की गई है जिनमें से बहुत सारी बीमारियां हैं जिन पर गांव के लोग ध्यान नहीं देते हैं। मेडिकल के साथ जानकारी जानकारी के अभाव को दूर किया जा सके वह काम आज टीम द्वारा किया गया। यह नए वर्ष के उपलक्ष में यह कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीण लोगों को बहुत फायदा मिला है।
इस मौके पर पनवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे। जांच शिविर के साथ आर्यावर्त बैंक द्वारा किसानो को लोन की प्रमुख योजनाओ के बारे में भी बताया गया। जिसमे प्रमुख रूप से किसान क्रेडिट कार्ड,ट्रेक्टर लोन,कृषि उपकरण खरीदने के लिए लोन आदि की जानकारी दी गयी।