मेन बाजार पनवाड़ी में समाजसेवी राजू मिश्रा द्वारा खोला गया निशुल्क प्याऊ
प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ डॉ जयप्रकाश मिश्रा जी द्वारा किया गया
पनवाड़ी महोबा
पनवाड़ी मेन बाजार में समाजसेवी राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा द्वारा निशुल्क प्याऊ खोला गया जिससे मेन बाजार में नगर व क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है पिछली बार की भांति फिर फिर राजू मिश्रा द्वारा लगाया गया निशुल्क प्याऊ जिसका उद्घाटन फीता काटकर डॉ जयप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर समाजसेवी राम लखन सोनी पत्रकार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी संतोष अग्निहोत्री ओम प्रकाश मिश्रा बड़ी माता मंदिर के पुजारी शिवचरण दीक्षित संतोष विश्वकर्मा श्री प्रकाश मिश्रा अमित अग्रवाल अखिलेश चंसौरिया अनुज नायक शरीफ सौदागर प्रेम सक्सेना नीरज दुबे भरत तिवारी निजाम सौदागर नगरवासी उपस्थित रहे
KHABAR MAHOBA News