यातायात नियमो के उल्लंघन पर 59 ई-चालान किये

यातायात नियमो के उल्लंघन पर 59 ई-चालान  किये

आगामी वि.स. निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस बल ने अर्ध सैनिक बल के साथ पैदल गस्त किया तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति/कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक-स्थल, बस-स्टैण्ड, ढाबा आदि जगहों पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात की गया।  साथ ही लोगो को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना कबरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरबई पहरा खरका सुनेचा रिवई नहदौरा एवं सुकौरा में फ्लैग मार्च किया गया। यातायात नियमो के उल्लंघन पर 59 ई-चालान  किये गये।

KHABAR MAHOBA NEWS

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *