राष्ट्रीय राजमार्ग बना ठेकेदार की जेब भरने का जरिया….
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग…
मामला जनपद महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र का…
महोबा से कुलपहाड़ होकर राठ जाने वाली सड़क का कई जगह अत्यंत घटिया निर्माण कार्य पाया गया…
ऐसा ही कार्य भरवारा गाँव के पास अर्जुन सहायक परियोजना के ऊपर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर बने पुल एवं साइड रेलिंग का अत्यंत ही घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है…
ठेकेदार की मनमानी से सड़क में मिट्टी युक्त डस्ट,एवं घटिया निर्माण सामग्री के कारण कई बार टूट चुकी है…
जिसके चलते कई सड़क हादसे होते रहते हैं और इस प्रकार की दुर्घटनाओं को भूत प्रेत के अंधविश्वास में धकेल दिया जाता है…
सड़क क्षतिग्रस्त होने से अगर मोटर सवार विचलित होता है तो वहीं साइड रेलिंग में उचित व्यवस्था नहीं की गई…
जिस कारण रेलिंग कुछ ही समय बाद नष्ट हो जाएगी और आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा…
इस संबंध में जब संबंधित जे.ई. साहब से मीडिया कर्मियों ने दूरभाष यंत्र की सहायता से बात की तो 5 वर्ष का ठेका होने का हवाला देकर मामले को रफा दफा कर दिया…
अब प्रश्न यह उठता है कि सरकार के दावों की झूठी पोल जब जनता के सामने आती है तो उसमें नया मोड़ लाकर आम जनता को गुमराह कर अंधविश्वास की ओर धकेल दिया जाता है…
बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे की तरह इस सड़क पर भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा किन्तु कोई भी सक्षम अधिकारी इस पर कार्यवाही नहीं करता…
जबकि प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं ईमानदार पत्रकार बन्धु इसी सड़क से होकर प्रतिदिन अपने कार्य से आवागमन करते हैं…
अब देखते हैं कि कौन ईमानदारी का चोला धारी उपयुक्त कार्यवाही करता है…
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा
KHABAR MAHOBA News