चोर बेखौफ होकर कर रहे हैं चोरियां, चोरों के हो रहे हैं हौसले बुलंद
महोबा- मामला थाना खरेला क्षेत्र का है। रामेश्वर राठौर निवासी बारी थाना खरेला तहसील चरखारी जिला महोबा से है पीड़ित किसान रामेश्वर के घर से शुक्रवार को रात्रि में चोरों ने 10 बकरियां दीवाल में होल कर के लगभग 1 लाख की चुरा ली है।
प्रार्थी सुबह जब जगा तो उसने देखा की बकरियां कमरे पर नहीं हैं तो किसान के होश उड़ गए, पीड़ित किसान ने चोरी का प्रार्थना पत्र दिनांक 27 /11/2021 को खरेला थाने पर दिया है, पीड़ित ने बताया कि मेरी तीन चार बार चोरियां हो चुकी है। पर आज तक चोर पकड़ा नहीं गया, बकरियों के छोटे-छोटे बच्चे मां के ना रहने पर भूख से तड़पते हुए मै-मै करते नजर आए। पीड़िता ने कहा बकरियों के छोटे-छोटे बच्चों के चिल्लाने से हमें बहुत दुख हो रहा है, पूछने पर ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम पंचायत बारी में दो-तीन महीने से 5,6 चोरियां हो चुकी हैं और हमारे क्षेत्र मे कई चोरियां हो रही हैं पर चोर पकडे़ नहीं जा रहे हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। और वह चोर बेखौफ होकर चोरी को वारदात देते हैं, दीवाल पर होल करके चोरी करने से पूरे गांव में डर का माहौल नजर आ रहा है, गांव वासियों ने बताया कि हमें चोरों से डर लग रहा है, उन्होंने खरेला थाना पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन द्वारा शिकंजा नहीं कसा जा रहा है, जिसकी वजह से चोर बेखौफ होकर चोरी को अंजाम देते हैं। अगर पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाता तो शायद चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते, ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों नहीं चोरों पर शिकंजा कसा जाता, क्यों बेखौप होकर चोर, चोरी को अंजाम देते हैं।
आखिर किनकी से सह से फल फूल रहे हैं चोर, क्यों नहीं हो रही है इन पर कार्रवाई, पुलिस प्रशासन द्वारा कब लिया जाएगा चोरों पर एक्शन, या फिर ऐसे ही बेखौप होकर करते रहेंगे चोरियां ।