लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चोर हुए फरार

KHABAR MAHOBA Newsएक ओर जहां गुंडाराज का बोलबाला अब समाप्ति की ओर है तो वहीं दूसरी ओर चोरों के हौसले बुलंद हैं….

चारों तरफ आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है और प्रशासन गहरी निद्रा में लीन रहता है…

ऐसी ही वारदात जनपद महोबा के महोबकंठ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुलारा से सामने आई है….

बीते दिनों 24 अगस्त 2022 की रात ग्राम दुलारा के निवासी जय सिंह राजपूत पुत्र टुट्टी राजपूत के घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और 10,000 नकदी लेकर फरार कर दिये….

इस संबंध में प्रार्थी ने संबंधित थाना प्रभारी -महोबकंठ को ,लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया और न्याय की मांग की…

ब्यूरो रिपोर्ट

खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *