एक ही रात में हुई घटनाएं
महोबा। थाना क्षेत्र के चिचारा गांव निवासी अरविंद यादव के मकान में चोर छत पर चढ़कर नीचे उतरे। कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे 60 हजार रुपये व सोने का हार, पांच सोने की अंगूठी, तीन सोने की जंजीर, झुमकी व चांदी के लगभग पांच लाख का समान ले गए। उसी रात दूसरी घटना में चोरों ने चिचारा गांव निवासी रामपाल वर्मा के घर को निशाना बनाते हुए बाहर की कुंडी काटकर अंदर घुस गए। चोरों ने दूसरे कमरे में सो रही मां राधारानी के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। कमरे में रखे 32 हजार रुपये ,सोने के ब्रजबाला, अंगूठी ,बेसर ,जंजीर लगभग चार लाख का समान ले गए ।एक ही रात में दो घरों से करीब 10 लाख का चोरो ने नकदी व जेवरात पार कर दिया।
उधर तीसरी घटना थाना महोबकंठ के ग्राम खुर्द खेड़ा की है जहाँ सोमवार की रात चोरों ने एक मकान में कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवर व नकदी चोरी कर ली। तीन बक्से उठा ले गए। पीड़ित ने तीन लाख रुपये व करीब 13 लाख की कीमत के जेवर ले जाने की तहरीर दी है। जिसमें बेटी की शादी के लिए बनवाए गए जेवर भी शामिल है। इंद्रपाल के अनुसार चोर सोने के बृजबाला, दो सोने के हार, कान के टाप्स, दो सोने अंगूठी (महिला), एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की जंजीर, चांदी की तीन जोड़ी पायल, दो सोने की अंगूठी (पुरुष) ले गए हैं। थाना प्रभारी सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की जानकारी पर मौका मुआयना किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम खुर्द खेड़ा गांव निवासी इंद्रपाल ने बताया कि घर के सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। सोमवार की रात चोरों ने पांच बक्सों में से दो के ताले तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ली। तीन बक्सों के ताले न टूटने पर खेतों में ले जाकर ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात ले गए। सुबह ग्रामीणों को खेत में खाली बक्से पड़े दिखाई दिए। इंद्रपाल सिंह ने बताया के गहने बेटी गोल्डी की शादी के लिए बनवाए थे। तिलक 16 जनवरी को जाना था उसी की तैयारी चल रही थी। शादी 18 फरवरी को गुलगंज मध्यप्रदेश में होनी थी।
KHABAR MAHOBA NEWS