*बेलाताल —– लापरवाही की धूप में पेड़ बनने से पहले ही सूखने लगे जैतपुर वन ब्लॉक स्थित भुमार पहाड़िया के हजारों पौधे —–*
विभागीय अधिकारीगण आई एफ एस- पी पी सिंह व प्रभागीय वनअधिकारी संजय मल्ल एवं साथ में उपप्रभागीय वन अधिकारी सी बी सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति में पौधरोपण किया गया था।जिसका मुख्य उद्देश्य भुमार पहाड़िया में रोपित सभी पौधों को हरा – भरा व जिवंत रखना था। ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाया जा सके लेकिन भुमार पहाड़िया में किये गए पौधरोपण को वन विभाग की लापरवाही ने पूर्णतः सूखा दिया जबकि वन विभाग हर वर्ष बारिश से पहले लाखों पौधे लगवाता है। इस पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद इनमें से आधे से अधिक पौधे देखरेख और सुरक्षा के अभाव में समय से पहले ही दम तोड़ रहे हैं जबकि पौधों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन फिर भी पौधों को जीवित रखना विभाग के लिए असंभव साबित हो रहा है। जिससे प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश के द्वारा किये गए उद्घाटन एवं अथक प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।अतः इस घोर लापरवाही पर वन रेंज जैतपुर के विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।जो एक चिंतनीय विषय बनता नजर आ रहा है।