वकीलों ने उल्टे पुलिस के ही हेलमेट और कागजात जांचे

वकीलों ने उल्टे पुलिस के ही हेलमेट और कागजात जांचे 

ई- चालान को लेकर अधिवक्ताओं ने किया रोड जाम 45 मिनट तक चली यह प्रक्रिया।

बताते चलें मामला कस्बा कुलपहाड़ जनपद महोबा की तहसील परिसर का है जहां सामूहिक रूप से अधिवक्ता संघ ईकखट्टा हो गया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे मामला यह था की एक अधिवक्ता शरद रावत के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता कर चालान काट दिया गया था इस प्रकरण को लेकर गुस्साए वकीलों ने उल्टे पुलिस वाहनों को टारगेट करते हुए उनके कागजात एवं हेलमेट तथा सीट बेल्ट के विषय में जानकारी लेते दिखे अंत में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप द्वारा चालान वापसी का आश्वासन वकीलों को दिया गया तब जाकर यथा स्थिति सामान्य हुई।

KHABAR MAHOBA News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top