विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण ग्रामीणों की जान माल को खतरा

महोबा उत्तर प्रदेश

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय….

केंद्र सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियां समाज के सामने आए दिन समाचार के माध्यम से गिनायीं जा रहीं हैं तो दूसरी ओर इनका साक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है…!!!

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विकास के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है….


जहां पर आए दिन “कमल” का कमाल …देखने को मिलता है।

सरकारी विकास की होड़ में आए दिन घटिया कार्य निर्माण देखने को मिल रहा है…

ऐसा ही मंजर जनपद महोबा के विकासखंड चरखरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरौली का मामला सामने आया है जहां पर भ्रष्ट विद्युत विभाग की भ्रष्टाचार कार्यशैली की पोल खुल कर सामने नजर आ रही…

ग्राम पंचायत जरौली में सैकड़ों विद्युत कनेक्शन होने से 100 केवी का ट्रांसफार्मर रखा गया…

बिजली कंपनी ने भी लीपा पोती कर पैसों को डकारने में कसर नहीं छोड़ी…, यहां तक कि बड़ी सफाई से 55×35स्क्वायर mm की केबल लाइन बिछा कर सप्लाई शुरू कर दी…

जब ग्रामीणों ने विरोध किया कि यह केबल आए दिन जल कर टूटती है और गांव में जान माल का खतरा है तो कंपनी ने डबल लाइन बिछा दी…

इसके बावजूद भी कई बार ग्रामीणों की जान पर मुसीबत आई….

ब्यूरो रिपोर्ट

खबर महोबा

KHABAR MAHOBA News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top