KHABAR MAHOBA News
बेलाताल – विधुत विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्य बहिष्कार एवं विभागीय कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्राम मुढारी के लोगों का अंधेरा में रहना हुआ विवश चार दिन से आधे से ज्यादा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विराम लगा हुआ है। और तो और लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे है। सबसे बड़ी समस्या गांव में डीजल इंजन वाली आटा चक्की ना होने से विधुत के इंतजार में बैठ कर आटा ना होने से चावल पका कर खा रहे लोग क्योंकि गांव में विधुत के ना आने से लोगों का गेहूं भी नहीं पिस पा रहा और किसानों के खेतों की फसले जो पानी मांग रही वह भी सूखने के कगार पर आ गई है। गांव में लाइट ना आने का कारण एक खम्भा टूट जाना है। जिसकी सूचना गांव के लोगों ने विधुत विभाग के जेई व अन्य कर्मचारियों को भी दी लेकिन उनका कहना है कि आप लोग कही भी और किसी से भी शिकायत करिये कुछ नहीं होने वाला क्योंकि इस समय विभागीय हड़ताल चल रही है। जिससे ना तो गांव वालों को पीने के पानी की सप्लाई मिल रही और ना किसानों की सूख रही फसलों को पानी ना ही लोगों के घरों में हो रहा उजाला जिसके चलते विधुत के अभाव में ग्रामवासियो की दिनचर्या अस्त – व्यस्त हो गई है।