VIP दर्शन भी अगले आदेश तक स्थगित
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण के बाद और नये साल में भारी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने काशी के स्थानीय दर्शनार्थियों से अपील की है कि सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक यदि संभव हो तो दर्शन पूजन करने से बचे।
इसके साथ ही वीआईपी दर्शन व्यवस्था भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी के बाहर व देश के अन्य हिस्सों से काफी संख्या में दर्शनार्थी धाम को देखने व दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से अत्यधिक भीड़ होने लगी है।भीड़ के कारण दर्शन पूजन की व्यवस्था बीच-बीच में बिगड़ जा रही है। इसलिए काशीवासियों से अनुरोध है कि अन्यत्र स्थानों से आए श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए वह सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच वह खुद मंदिर में आने से बचें।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी अपील की है कि मैदागिन चौराहा और गोदौलिया चौराहा से आगे मंदिर की ओर किसी भी वाहन को ले आने से भी बचे। अपने वाहनों को श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार तक न लाए और वाहनों को मैदागिन चौराहा और गोदौलिया चौराहा पर ही निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें। इसके साथ ही वीआईपी दर्शन व्यवस्था अगले आदेश तक भी स्थगित करने के लिए कहा है।