वीर भूमि महोबा के चरखारी पर मनाया गया कजली महोत्सव—

वीर भूमि महोबा के चरखारी पर मनाया गया कजली महोत्सव—

वीर भूमि महोबा के कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी पर बड़ी ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ मनाया गया भव्य कजली महोत्सव, कजली महोत्सव पर वीर भूमि महोबा के वीर योद्धायों की निकाली गई झांकियां , वीर आल्हा ऊदल ,मलखान, ब्रह्मा इत्यादि महोबा के वीर योद्धाओं की निकाली गई झांकियां, चरखारी की कजरी देखने के लिए दूर दूर से चलकर लोग आए, कजली महोत्सव पर बाहर से आए हुए अतिथियों ने जमकर आनंद लिया, भव्य आल्हा गायन, दंगल ,मेला प्रदर्शनी
इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में उपस्थित रहे उप जिला अधिकारी अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासन के लोग एवं एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, कई समाजसेवी एवं कई पत्रकार बंधु एवं हजारों की संख्या पर लोग उपस्थित हुए शांतिपूर्ण ढंग से वीर भूमि महोबा के कस्बा कश्मीर चरखारी पर कजली महोत्सव संपन्न किया गया।

महोबा से दिनेश राजपूत की एक रिपोर्ट–✍️-
–KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *